बॉलीवुड के सूत्रों का कहना है कि धूम 4 जरूर बनेगी। देरी जानबूझ कर की जा रही है। यश राज फिल्म्स वाले नहीं चाहते कि इस सीरिज की फिल्में जल्दी-जल्दी बनाई जाए। वे चाहते हैं कि लोग इंतजार करें ताकि फिल्म के सफल होने के अवसर बढ़ जाए। दो धूम सीरिज में वे 6 से 7 वर्ष का अंतराल रखना चाहते हैं।