महान फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का इस साल 7 जुलाई को निधन हो गया। दिलीप कुमार की वर्षों से कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है क्योंकि खराब स्वास्थ्य के चलते वे कैमरे से दूर थे, लेकिन उनके फैंस को यह खबर निश्चित रूप से खुश कर देगी कि उनकी द्वारा निर्देशित फिल्म 'कलिंगा' को रिलीज करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
1992 में फिल्म निर्माता सुधाकर बोकाड़े ने दिलीप कुमार को निर्देशन के लिए राजी किया था। 'कलिंगा' फिल्म अनाउंस हुई जिसमें दिलीप कुमार के अलावा अमजद खान, राज बब्बर, राज किरण, शिल्पा शिरोडकर, मीनाक्षी शेषाद्रि जैसे कलाकार थे। संगीत कल्याणजी-आनंदजी का है।