बॉलीवुड के लिए ये साल 2020 बेहद ही मनहूस रहा है। इस साल इंडस्ट्री ने कई बड़े कलाकार खोए हैं। वहीं, अब हिंदी सिनेमा के लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार के परिवार से भी बुरी खबर सामने आ रही है। दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया है।
असलम खान कोरोनावायरस से संक्रमित थे। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बीते दिनों उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। असलम खान को सांस फूलने की शिकायत थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी।
असलम और एहसान खान दोनों को ही सांस फूलने की शिकायत थी। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी। दोनों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। एहसान खान 90 साल के हैं, जबकि असलम खान उनसे कुछ साल छोटे थे।