कॉन्सर्ट के दौरान शराब और मांस परोसने का भी जमकर विरोध हो रहा है। बीते दिनों हैदराबाद में कॉन्सर्ट के पहले दिलजीत दोसांझ की टीम को एक नोटिस जारी करते हुए स्टेज पर बच्चों को लाने पर प्रतिबंध और शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने ना गाने का निर्देश दिया गया था।
वहीं अब दिलजीत दोसांझ का अगला लाइव कॉन्सर्ट चंडीगढ़ में होने वाला है। इस कॉन्सर्ट के पहले भी दिलजीत दोसांझ के लिए एक नई एडवाइजरी जारी कर दी गई है। दिलजीत 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म करने वाले हैं। 'चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग' की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने ऐसे कार्यक्रमों में बच्चों की सुरक्षा और भलाई पर चिंता व्यक्त की है।
शिप्रा बंसल ने कहा, हमारे संज्ञान में आया है कि कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को स्टेज पर बुलाया जाता है। ये साउंड बच्चों के लिए हानिकारक है। कॉन्सर्ट बहुत देर रात तक चलते हैं और शराब की आपूर्ति की बहुत ज्यादा संभावना है। 18 से कम उम्र के बच्चों को शराब नहीं परोसी जानी चाहिए। हमने कॉन्सर्ट के मद्देनजर एक एडवाइजरी भी जारी की है।
एडवाइजरी में लिखा गया है, दिलजीत पटियाला पैग, 5 तारा ठेके और केस जैसे गानों को ट्विस्ट किए शब्दों के साथ भी कॉन्सर्ट में नहीं गाएंगे। ये गाने संवेदनशील आयु के बच्चों को प्रभावित करते है। लाइव शो के दौरान बच्चों को भी स्टेज पर ना बुलाया जाए। क्यों साउंड का लेवल 120 डीबी से ज्यादा होता है, जो बच्चों के लिए हानिकारक है।