फिल्म 'भारत' में देश की कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं एक इंसान के जीवन के द्वारा दर्शाई जाएंगी। वही किरदार निभा रहे हैं सलमान खान। अली ने बताया कि कहानी 65 साल से अधिक है और फिल्म में हर किरदार महत्वपूर्ण है। वहीं दिशा को जब यह कहानी सुनाई गई तब उन्होंने अपने किरदार से ज़्यादा फिल्म में हिस्सा लेने को ज़्यादा महत्व दिया क्योंकि यह एक बहुत ही सुंदर कहानी है।
भारत फिल्म की खास बात यह है कि फिल्म से सिर्फ सलमान खान या कैटरीना कैफ की नहीं, दिशा पाटनी भी सुर्खियों में हैं। इनके अलावा फिल्म में सुनील ग्रोवर और तब्बू भी हैं। फिल्म भारत अगले साल ईद तक रिलीज़ हो जाएगी।