डॉन 3 में क्यों नहीं है प्रियंका?

डॉन 3 को बनाने की योजना बनाई जा रही है। शाहरुख खान के साथ फरहान अख्तर ने 'डॉन' और 'डॉन 2' बनाई। इन दोनों फिल्मों को हालांकि अपेक्षा से कम सफलता मिली, फिर भी इस सीरिज के कई दीवाने हैं। दोनों फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा ने रोमा नामक किरदार निभाया था, लेकिन खबर है कि 'डॉन 3' से प्रियंका चोपड़ा की छुट्टी कर दी गई है। 

 


इसलिए हो गई छुट्टी! 
बताया जा रहा है कि अब रोमा के किरदार का खास महत्व नहीं रह गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रियंका और शाहरुख खान के रिश्ते में दरार आ गई है और इस वजह से प्रियंका की छुट्टी कर दी गई है। गौरतलब है कि एक समय प्रियंका और शाहरुख की नजदीकियों की चर्चा थी और करण जौहर ने शाहरुख की पत्नी गौरी खान का पक्ष लिया था। इसके बाद से प्रियंका के साथ शाहरुख ने काम नहीं किया। 
प्रियंका की जगह कैटरीना? 
कैटरीना कैफ को 'डॉन 3' में जगह मिल सकती हैं। फरहान उनको लेने के इच्छुक हैं। इसके लिए कैटरीना को विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी। अगर कैटरीना 'डॉन 3' के लिए चुनी जाती हैं तो 'जब तक है जान' के बाद उनकी शाहरुख के साथ यह दूसरी फिल्म होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें