- डंकी को नहीं मिली पठान और जवान जैसी सफलता
-
क्या है डंकी के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
-
डंकी हिट है या फ्लॉप
Dunki box office collection: शाहरुख खान की इस साल रिलीज हुई 'पठान' और 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी, वैसी शुरुआत 'डंकी' को नहीं मिली क्योंकि 'डंकी' एक्शन मूवी नहीं है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह एक सोशल मूवी है और इस तरह की फिल्मों की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धीमी रहती है।
डंकी ने पहले दिन 29.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारत में किया। यह उम्मीद से 5-6 करोड़ रुपये कम रहा। दूसरे दिन कलेक्शन 20.12 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 25.61 करोड़ रुपये रहे। रविवार के दिन कलेक्शन में उछाल आया और ये कलेक्शन 30.70 करोड़ रुपये रहे। क्रिसमस के दिन फिल्म ने 24.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छठा दिन वर्किंग डे था और कलेक्शन नीचे आ गए। फिल्म ने महज 11.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 6 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 141.51 करोड़ रुपये रहा।
डंकी हिट है या फ्लॉप? Dunki hit or flop
डंकी महज 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। शाहरुख खान प्रोड्यूसर हैं और निर्देशक राजकुमार हिरानी को-प्रोड्यूसर, इसलिए इन्होंने मुनाफे में हिस्सा लेने की बजाय प्रॉफिट में हिस्सा लिया है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और अन्य राइट्स को मिलाकर यह मुनाफे का सौदा है और लागत के हिसाब से यह हिट या सेमी हिट श्रेणी में आ जाएगी।