कुछ वक़्त से एक्ट्रेस एली एवराम और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के सीक्रेट लव की खबरें चल रही हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ नज़र आते रहते हैं लेकिन कभी इन्होंने अपने प्यार का खुलासा नहीं किया। पिछले दिनों हार्दिक पांड्या के भाई की शादी में उनके साथ एली स्पॉट हुई थीं। अब वे एक बार फिर हार्दिक के साथ मुंबई की सड़कों पर दिखाई दी।
दरअसल एली और हार्दिक लेट नाइट हाकिम अलिम के सैलून पर स्पॉट हुए। हालांकि एली ने अपना पूरा चेहरा ढंक रखा था। यह बहुत ही फेमस सैलून हैं और वहां किसी के साथ स्पॉट होना आम बात है। ऐसे में एली भी हार्दिक के साथ सैलून से बाहर निकली, तो मीडिया की नज़रों से खुद को छुपा ना पाईं।
एली ने इसके पहले हार्दिक के साथ अपने रिलेशनशिप की अफवाहों के बारे में कहा था कि लोगों को बात करने दो, मुझ स्पष्ट करने की क्या जरूरत है? इससे सभी को और मसाला मिलेगा। वैसे भी इतने सालों में बहुत सी गलत बातें लिखी गई हैं, लेकिन मैंने कभी क्लियर नहीं किया।