एरिका फर्नांडिस बनीं टीवी की 'मोस्ट डिजायरेबल वुमन 2020', बोलीं- इस लिस्ट में होना ही बड़ी बात

शनिवार, 12 जून 2021 (15:12 IST)
एरिका फर्नांडिस ने टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट डिजायरेबल वुमन 2020 की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है। ये लिस्ट छोटे पर्दे पर एक्ट्रेसेस की लोकप्रियता को देखते हुए एक ऑनलाइन पोल में डाले गए वोट और एक जूरी के आधार पर निर्धारित की गई है।

 
एरिका की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही मिनटों में वायरल हो जाती है। पिछले साल एरिका इस लिस्ट में चौथे नंबर पर थी, लेकिन इस बार उन्होंने सब को पीछे छोड़ते हुए सबसे आगे निकल गई हैं।  
 
एरिका फर्नांडिस ने इस जीत पर अपनी खुशी जाहिर की हैं। एरिका ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, इसके लिए और अधिक आभारी नहीं हो सकती। टाइम्स की इस लिस्ट में होना ही बहुत बड़ी बात है। धन्यवाद @timesofindia और प्यार के लिए सभी EjFians
 
एरिका इन दिनों टीवी शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। 'कसौटी जिंदगी के' में प्रेरणा के रोल में एरिका ने जबरदस्त पॉप्युलैरिटी बटोरी और अब वह फिर से अपने सोनाक्षी के किरदार में नजर आने वाली हैं। एरिका ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने स्टाइल से भी फैन्स का दिल जीता है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी