ईशा देओल ने हेमा मालिनी के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को बताया अफवाह

रविवार, 12 जुलाई 2020 (15:01 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से सोशल मीडिया पर कई अन्य सितारों के बारे में ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं। अभिनेत्री हेमा मालिनी के तबीयत बिगड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 
अब अभिनेत्री ईशा देओल ने अपनी मां हेमा मालिनी को अस्पताल में भर्ती कराए जाने संबंधी खबरों को अफवाह बताया है। ऐसी खबरें थीं कि तबीयत खराब होने के कारण 71 वर्षीय अभिनेत्री को अस्पताल ले जाया गया है।
 
ईशा ने ट्वीट कर लोगों से इस अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी मां ड्रीमगर्ल पूरी तरह से ठीक और स्वस्थ हैं। उनकी सेहत से जुड़ी खबरें पूरी तरह से फर्जी हैं, कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें। आपके प्यार और आपकी चिंताओं के लिए आप सबका आभार।'
 
दरअसल, अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि के बाद हेमा मालिनी की भी तबियत खराब होने की खबरें आने लगी थीं। अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री रहीं हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी