इटर्नल्स ने सूर्यवंशी और अन्नाथे से टक्कर के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इतने कमाए
सोमवार, 8 नवंबर 2021 (17:06 IST)
सूर्यवंशी के मुकाबले जब इटर्नल्स को रिलीज करने का फैसला लिया गया तो यह माना गया कि दोनों फिल्में एक-दूसरे का बहुत ज्यादा बिजनेस प्रभावित नहीं करेंगी क्योंकि दोनों फिल्मों का दर्शक वर्ग अलग-अलग है और यह बात लगभग सही साबित हुई।
इटर्नल्स को जहां उत्तर भारत में अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' से मुकाबला करना पड़ा तो दक्षिण भारत में रजनीकांत की 'अन्नाथे' से टक्कर लेनी पड़ी।
इस फिल्म ने पहले दिन 7.35 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 6.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले वीकेंड पर फिल्म 19.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही जो कि सभी भाषाओं में रिलीज का कलेक्शन है।
मार्वल ब्रैंड भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर है और इटर्नल्स के कलेक्शन इस बात को दर्शाते भी हैं। फिल्म ने बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्सेस में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।