करीब 350 करोड़ के बजट में बनी प्रभास की फिल्म साहो को ज्यादातर क्रिटिक्स ने नेगेटिव रिव्यूस दिए है। यह फिल्म 2 घंटे 51 मिनट लंबी है। क्रिटिक्स रिव्यू कि माने तो फिल्म एक तो बोरिंग है, ऊपर से रनटाइम ज्यादा होने की वजह से फिल्म को बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है।
अब खबर आ रही हैं कि प्रभास ने साहो की रिलीज से पहले बाहुबली निर्देशक राजामौली फिल्म दिखाई थी। राजामौली ने निर्माताओं को यह सलाह दी थी कि उन्हें साहो की लम्बाई थोड़ी छोटी करनी चाहिए। लेकिन साहो के मेकर्स ने बाहुबली निर्देशक की सलाह की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इसी वजह से राजामौली और प्रभास के रिश्तों में दरार आ गई है।
खबरों की माने तो प्रभास का साहो के लिए एक नए डायरेक्टर को साइन करने का कारण यह था कि वह अपने दम पर बाहुबली वाला करिश्मा दोहराना चाहते थे। वो दिखाना चाहते थे कि वो केवल राजामौली की वजह से स्टार नहीं बने हैं। हालांकि प्रभास का यह प्रयास बेकार चला गया है और कहीं न कहीं उनके और राजामौली के रिश्ते में भी दरार आ गई है।