स्टार प्लस लेकर आ रहा नया शो इस इश्क का रब रखा, फहमान खान निभाएंगे पायलट का किरदार

WD Entertainment Desk

सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (14:30 IST)
Iss Ishq Ka Rabb Rakha : स्टार प्लस अपने दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के लिए एक नए शो 'इस इश्क का रब रखा' के साथ तैयार है, जिसमें फहमान खान, रणबीर और सोनाक्षी बत्रा, मेघला की भूमिका में हैं। मेघला बंगाली बैकड्रॉप से आती हैं, जबकि रणबीर पंजाबी बैकड्रॉप से है।
 
हाल ही में इस 'इश्क का रब रखा' के मेकर्स ने शो का एक दिलचस्प प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में दिखाया गया है कैसे मेघला, जो बंगाली है, और रणबीर, जो पंजाबी है, अलग-अलग संस्कृतियों और मान्यतायों से आते हैं। प्रोमो ये भी दिखाता है कि यह दोनों अलग-अलग पर्सनैलिटी किस तरह से एक साथ आते हैं और उनकी जिंदगी में क्या क्या होता है, जिससे दर्शक उन्हें देखने के लिए टीवी स्क्रीन से जुड़े हुए रहेंगे। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

प्रोमो में बाजवा परिवार और सेन परिवार के बीच संस्कृतियों का टकराव दिखाया गया है। चूंकि ये दोनों परिवार बहुत अलग बैकड्रॉप वाले हैं, इसलिए यह तय है की दर्शकों के बीच उत्साह और रुचि पैदा होने वाला है।
 
फहमान खान शो इस इश्क का रब रखा में रणबीर का किरदार निभाएंगे। उनका किरदार पंजाबी बैकड्रॉप से आने वाला एक पायलट है। बता दें कि स्टार प्लस के साथ यह उनका दूसरा काम है और दर्शक उन्हें फिर से एक्शन में देखने के लिए उत्साहित हैं। एक्टर ने इससे पहले इमली, धर्मपत्नी और कृष्णा मोहिनी जैसे शो में काम किया है। अब, एक पायलट की भूमिका निभाते हुए, फहमान खान को देखना बेहद खास होने वाला है, और हम उन्हें देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

फहमान खान ने कहा, प्रोमो में बताया गया है कि, जैसा कि टाइटल से पता चलता है, यह शो प्यार के बारे में है और कैसे दो परिवार एक साथ आते हैं, कैसे दो संस्कृतियाi  एक साथ आती हैं। मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश और उत्साहित हूi । मैं रणबीर नाम के पायलट का किरदार निभा रहा हूं और इसे निभाना मेरे लिए एक अलग तरह का अनुभव है। मैंने प्लेन कैसे उड़ाया जाता है, इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए काफी रिसर्च किया ताकि इसे और ज्यादा रियलिस्टिक दिखा सकूं। 
 
उन्होंने कहा, पंजाबी का किरदार निभाना मेरे लिए चुनौती भरा लेकिन मज़ेदार रहा है। इस किरदार की अपनी खासियतें और अंदाज़ हैं, और ऐसे किरदार को निभाना मेरे लिए गर्व की बात है। यह एक चुनौती है, लेकिन मैं हमेशा कुछ नया करने के लिए उत्सुक रहता हूं। एक चीज जो मैंने सीखी है, वह यह है कि हर नए प्रोजेक्ट के साथ, आपको नए सिरे से शुरुआत करनी होती है। यह क्रिकेट की तरह है—पहले चाहे कितने भी रन बनाए हों, हर बार शुरुआत से ही खेलना पड़ता है। फहमान और रणबीर दोनों अपने परिवार को बहुत महत्व देते हैं। वे अपने परिवार का ख्याल रखते हैं और मुश्किल हालात में भी शांत रहने की कोशिश करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी