चंकी पांडे ने किया फराह खान की एक्टिंग पर कमेंट, कोरियोग्राफ बोलीं- अपनी बेटी को संभाल पहले

बुधवार, 11 मई 2022 (16:55 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान संग एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों का मस्तीभरा अंदाज नजर आ रहे है। 

 
वीडियो में अनन्या पांडे अपना मेकअप करवाती दिख रही हैं। तभी फराह खान आती हैं और कहती हैं, अनन्या अनन्या आपने खाली पीली के लिए नेशनल अवार्ड जीता है। इस बात पर अनन्या बहुत खुश हो जाती हैं और उनके चेहरे पर एक्साइटमेंट दिखने लगती है। तभी फराह चंकी पांडे की स्टाइल में कहती हैं, 'आई ऍम जोकिंग।'
 
अनन्या ने अपने वीडियो को कैप्शन दिया, '50 रुपए का कट ओवरएक्टिंग के हमेशा सबसे मजेदार समय फराह खान के साथ।' इस वीडियो पर अनन्या के पिता चंकी पांडे कमेंट करते हुए लिखा, 'फराह आपको इस वीडियो में ओवरएक्टिंग के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए।'
 
वहीं फराह ने भी चंकी पांडे को करारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'अपनी बेटी को संभाल पहले।' चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे ने कई हंसते हुए इमोटिकॉन्स के साथ कमेंट किया। कई सेलेब्स इस मजेदार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी