फरदीन खान ने कहा,आपको एक स्टोरी बताता हूं, जो मैंने संजय सर को तब याद दिलाई, जब हाल ही वली मोहम्मद के किरदार के लिए मिलने गया। मैं 2000s की शुरुआत में उनके ऑफिस गया था। मैं उनके साथ काम करना चाहता था और इसी तलाश में वहां गया था।
एक्टर ने कहा, संजय लीला भंसाली मुझसे मिले और हमने बैठकर करीब 10-15 मिनट तक बात की। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि फरदीन मुझे नहीं लगता कि हम साथ काम कर सकते हैं क्योंकि मुझे तुम्हारी आंखों में फायर नजर नहीं आता। उस समय निश्चित रूप से यह बहुत क्रूरता भरा लगा था, लेकिन मैं खुद भी वही सुनना चाहता था। मुझे उसकी जरूरत थी।
इस इंटरव्यू के दौरान फरदीन खान को बताया गया कि भंसाली ने उनकी फिल्म ब्लैक में उनके लिए एक छोटा सा रोल लिखा था। इस पर फरदीन ने कहा, उन्होंने मुझे 'ब्लैक' में कास्ट करने की इच्छा के बारे में कभी नहीं बताया। मैं यह पहली बार सुन रहा हूं। लेकिन उनके जैसे मास्टर के साथ काम करने का मौका मिला, इसके लिए मैं बेहद आभारी हूं। यह सीखने का एक अद्भुत अनुभव रहा है।
एक अन्य इंटरव्यू में फरदीन खान ने बताया कि 'हीरामंडी' में उन्हें बिना किसी ऑडिशन के रोल मिला। उन्होने कहा, वह एक इवेंट में हिस्सा लेने गए थे, जहां कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति महाजन की नजर उन पर पड़ी और सोचा कि यह वली के किरदार के लिए एकदम फिट हैं। फिर उन्होंने संजय लीला भंसाली और उनकी टीम से मिलने को कहा।