फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' 11 अक्टोबर को रिलीज हुई। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म की खूब सराहना की, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म से दूरी बनाई रखी और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
फिल्म का टाइटल और डिप्रेसिंग सब्जेक्ट होना इसकी खास वजह है। इस तरह की फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिलते। बावजूद इसके उम्मीद थी कि यह फिल्म बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्सेस में अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।