फरहान अख्तर के घर भी पहुंचा कोरोना वायरस, सिक्योरिटी गार्ड निकला पॉजिटिव

गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (15:08 IST)
कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स के घर भी अब इस महामारी ने दस्तक दे दी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के सिक्योरिटी गार्ड के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फरहान अख्तर के गार्ड भी इसकी चपेट में आ चुका हैं।

 
फरहान, रेखा के बंगले के बराबर में ही रहते हैं। रेखा का बंगला पहले से ही सील कर दिया गया है। बीएमसी ने उनके घर के बाहर कंटेनमेंट का बोर्ड लगाया है। अब खबर आ रही है कि फरहान के घर पर भी कंटेनमेंट का बोर्ड लगा दिया गया है।
 
बता दें कि कई बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटी सहित स्टार्स के गार्ड, हाउसहेल्प, ड्राइवर तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि, एहतियात बरतते हुए सभी को कोविड सेंटर भेज दिया गया था। कई इसमें से होम क्वारंटाइन हो गए थे। 
 
रेखा के घर भी बीएमसी की टीम सैनिटाइजेशन करने के लिए गई थी। लेकिन उन्होंने टीम को बंगले के अंदर आने ही नहीं दिया। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी