बताया जा रहा है कि फिल्म को मई, 2021 में रिलीज करने का फैसला लिया है। यूनिवर्सल पिक्चर्स ने फिल्म की रिलीज डेट बदलने का फैसला तब लिया जब जेम्स बॉन्ड की 'नो टाइम टू डाई' की रिलीज डेट को भी बदलकर 2 अप्रैल, 2021 कर दिया गया। जबकि इसी दिन यूनिवर्सल भी 'F9' रिलीज करने वाले थे।
पहले 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' को 22 मई, 2021 को रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन बाद में इसे बदलकर 2 अप्रैल कर दिया गया था। हालांकि, अब फिल्म की रिलीज डेट 28 मई, 2021 तय की गई है।
यह फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस की नौंवी फिल्म है। जिसे जस्टिन लिन द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इससे पहले वह इसी सीरीज की फास्ट एंड फ्यूरियस: टोक्यो ड्रिफ्ट, फास्ट एंड फ्यूरियस (F5) और फास्ट एंड फ्यूरियस 6 का भी निर्देशन कर चुके हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें विन डिजल के अलावा जॉन सीना, मिशेल रोड्रिग्ज, टायरेस गिब्सन, क्रिस लुडाक्रिस ब्रिजस, जोर्डाना ब्रूस्टर, नथाली इमैनुएल, सुंग कांग, हेलेन मिरेन और चार्लीस थेरॉन जैसे सितारों को भी अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा।