मैं बिकिनी लेने जाती तो पापा कहते थे वाइब्रेंट कलर खरीदना, डल कलर नहीं: रकुलप्रीत सिंह
शुक्रवार, 8 मई 2020 (15:15 IST)
एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह साउथ फिल्मों से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद बॉलीवुड में भी अपना नाम बना चुकी हैं। रकुल बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं। रकुल बीते दिनों अपने बिकिनी लुक के कारण चर्चा में आई थीं, कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में रकुल ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता को उनके बिकिनी अवतार से कोई शिकायत नहीं है, बल्कि वे दोनों उनके बिकिनी पहनने को लेकर उनसे भी ज्यादा कंफर्टेबल हैं।
रकुल प्रीत सिंह ने साल 2011 में मिस इंडिया पीजेंट में हिस्सा लिया था। रकुल को डर था कि उन्हें बिकिनी पहनना पड़ेगा। लेकिन इस दौरान उनकी मां ने उनका हौसला बढ़ाया।
रकुल ने कहा, “मैं अपनी मां को बोलती रही कि मिस इंडिया के लिए आपको बिकिनी पहननी होती है और मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। लेकिन मेरी मां काफी कॉन्फिडेंट थीं। उन्होंने कहा था अरे तुम खुद को तैयार कर लोगी इसमें क्या है।”
रकुल ने आगे कहा, “आप यकीन नहीं करेंगे कि कई बच्चों को पेरेंट्स का सपोर्ट नहीं मिलता लेकिन मेरे मम्मी-पापा ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है। उन्हें मेरे बिकिनी पहनने से कभी कोई दिक्कत नहीं रही। इतना ही नहीं, जब मैं बिकिनी शॉपिंग के लिए जाती थी तो मेरे पापा कहते थे कि वाइब्रेंट कलर की बिकिनी लेना, डल कलर की नहीं।”
बता दें, रकुलप्रीत सिंह ‘दे दे प्यार दे’, ‘अय्यारी’ और ‘मरजावां’ जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। रकुल अब जल्द ही जॅान अब्राहम और जैकलीन के साथ फिल्म ‘अटैक’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह अर्जुन कपूर के साथ भी एक फिल्म कर रही हैं।