72 Hoorain Movie Teaser: दुनिया भर में आतंकवाद एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। बीते दिनों आतंकवाद पर आधारित फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज हुई थी, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब आतंकवाद के मुद्दे पर एक और फिल्म '72 हूरें' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है।
इस फिल्म में बताया गया है कि आतंकवादियों को ट्रेनिंग के दौरान इस बात का यकीन दिलाया जाता है कि मरने के बाद 72 कुंवारी लड़कियों जन्नत में उनके सामने हाजिर होगी। ऐसे में यह आतंकवादी मरने के बाद 72 हूरें के साथ अय्याशी के सपने देखने लगते हैं। इस लालच में वह क्रूर घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूकते हैं।
फ़िल्म का टीज़र एक रिएलिटी चेक की तरह सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि सुसाइड बॉम्बिंग आम लोगों की ब्रेनवॉशिंग का नतीजा होता है। साधारण लोगों को धर्म और आस्था के नाम पर आतंकवाद की राह पर चलने के लिए मजबूर किया जाता है।
फिल्म के निर्देशक संजय पूरण सिंह ने कहा, आम लोगों को धीरे-धीरे दिया जा रहा दिमागी जहर उन्हें आतंकवादी बना रहा है। ये आत्मघाती हमलावर भी हमारी तरह ही साधारण परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, जो आतंकी आकाओं द्वारा दिखाए गये ग़लत रास्तों व ब्रेनवॉशिंग की बलि चढ़ जाते हैं और फिर खूंखार आतंकवादी में तब्दील हो जाते हैं।
उन्होंने कहा, 72 हूरों की खुशफहमी के चलते वो बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ते हैं और फिर उनका अंजाम बहुत ही दर्दनाक होता है। हमें ये समझने की ज़रूरत है कि बड़े पैमाने पर लोगों को बरगला कर उन्हें आतंकवाद के रास्ते पर ले जाया जा रहा है। ऐसे में अब आतंकवाद की जड़ों को खोजने और उसे समूल रूप से नष्ट करना बेहद आवश्यक हो गया है।
फिल्म '72 हूरें' में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर अहम किरदार में है। इस फिल्म को गुलाब सिंह तंवर ने बनाया है और अशोक पंडित इसके को-डायरेक्टर हैं। यह फिल्म 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।