थिएटर के बाद OTT पर दस्तक देगी Bade Miyan Chote Miyan, जानिए कब और कहां देख सकेंगे मूवी

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 31 मई 2024 (14:07 IST)
Bade Miyan Chote Miyan OTT Release: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। मेकर्स को जितनी उम्मीद थी फिल्म की कमाई उससे काफी कम रही थी। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। 
 
दर्शक अब 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को घर बैठे देख सकते हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 6 जून 2024 से स्ट्रीम होगी। 
 
फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा अलाया एफ, मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और पृथ्वीराज सुकुमार अहम किरदार में हैं। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ये एक एक्शन फिल्म है। 
 
फिल्म की कहानी इंडियन फोर्स अपने दो पुराने ऑफिसर फिरोज (अक्षय कुमार) और राकेश (टाइगर श्रॉफ) पर है। इन दोनों को कबीर (पृथ्वीराज) के नापाक मंसूबों के खात्मा के लिए भेजा जाता है। इस मिशन में दोनों का साथ मानुषी छिल्लर और अलाया एफ देती हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी