युवा सेना के कोर कमेटी के एक सदस्य ने बुधवार को ये शिकायत दर्ज करवाई है। 30 अप्रैल को कमाल राशिद खान ने ट्विटर पर बताया था कि ऋषि कपूर अस्पताल में भर्ती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा था, 'एक्टर को मरना नहीं चाहिए क्योंकि जल्द शराब की दुकानें खुल जाएंगी।'
इसके पहले केआरके ने ट्वीट कर लिखा था, 'मैंने कुछ दिनों पहले ही कहा था कोरोना कुछ फेमस लोगों को लिए बिना नहीं जाएगा। मैनें उनके नाम नहीं लिखे थे, क्योंकि फिर लोग मुझे गालियां देने लगते हैं। लेकिन, मुझे पता था कि इरफान और ऋषि कपूर जाएंगे। मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका है।'
खबरों के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने कमाल खान पर दोनों एक्टर्स के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण FIR दर्ज की है। कमाल के खिलाफ धारा 294 समेत IPC के अन्य सेक्शन में भी केस दर्ज किया है।'