पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर हुई फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी

WD Entertainment Desk

सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (17:38 IST)
Firing outside singer AP Dhillon's house : मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग की घटना हो गई है। यह हमला सिंगर के कनाडा के वैंकूवर विक्टोरिया आइलैंड स्थित घर पर हुआ। फायरिंग की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है। 
 
खबरों के अनुसार एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा ने ली है। टाइम्स नाऊ नवभारत की रिपोर्ट के अनुसार हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ये पता नहीं चल पाया है कि एपी ढिल्लों हमले के वक्त घर में थे या फिर नहीं। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इसके बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
 
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के अनुसार सिंगर के घर पर हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है। इस पोस्ट में लिखा है, राम राम जी सारे भाईयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग हुई है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरेंटो है। इसकी‍ जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा लेता हूं। 
 
 
पोस्ट में लिखा है, विक्टोरिया आइलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। ये बड़ी फीलिंग ले रहा है। सलमान खान को गाने में लेके, तेरे घर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ। अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।
 
बता दें कि एपी ढिल्‍लों का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों है। वह पंजाबी इंडस्ट्री के नामचीन सिंगर हैं। उन्‍होंने हाल ही में सलमान खान और संजय दत्त के साथ गाना 'ओल्‍ड मनी' भी रिलीज किया था। इंडो-कैनेडियन रैपर और सिंगर एपी ढिल्लों के अब तक 5 सोलो सॉन्‍ग्‍स यूके एशियन और पंजाबी चार्ट में टॉप पर रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी