उड़ता पंजाब का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

विवादों से घिरी 'उड़ता पंजाब' ने बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह पूरा कर लिया है। पहले दिन 10.05 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 11.25, तीसरे दिन 12.50, चौथे दिन 4.50, पांचवे दिन 4, छठे दिन 3.40 और सातवे दिन 2.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। पहले सप्ताह का कुल योग होता है 48.50 करोड़ रुपये। 
48.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ वर्ष 2016 में पहले सप्ताह में सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्मों की सूची में उड़ता पंजाब पांचवे स्थान पर है। चौथे पर बागी (59.72 करोड़ रुपये), तीसरे पर फैन (71.50 करोड़ रुपये), दूसरे पर हाउसफुल 3 (80.10 करोड़ रुपये) और पहले पर एअरलिफ्ट (83.50 करोड़ रुपये) है। 
 
उड़ता पंजाब को लागत वसूलने के लिए 45 करोड़ का आंकड़ा पार करना था जो फिल्म ने कर लिया। हालांकि मुनाफा उतना नहीं होगा जितनी की चर्चा थी। 
 
फिल्म ने पंजाब और दिल्ली में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन देश के अन्य हिस्सों में यह फिल्म औसत रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें