विवाद शुरू : क्या बदलेगा भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का नाम?

मंगलवार, 9 मार्च 2021 (14:12 IST)
संजय लीला भंसाली कोई फिल्म बनाए और विवाद न हो, भला ऐसे कैसे हो सकता है। भंसाली की पिछली कुछ फिल्में लगातार विवाद में रही है। 
 
फिल्म 'रामलीला' के नाम को लेकर विवाद हुआ था तो भंसाली ने उसका नाम बदल कर 'गोलियों की रासलीला रामलीला' कर दिया था। 'बाजीराव मस्तानी' की कहानी और किरदारों को लेकर भी आपत्ति थी। 


 
फिल्म 'पद्मावत' का नाम पहला 'पद्मावती' था जिसको लेकर भारी हंगामा हुआ था। फिल्म की रिलीज तक रोक दी गई थी। कंटेंट को लेकर भी आपत्ति थी। बाद में नाम बदला और फिल्म रिलीज हुई। हालांकि अभी भी कुछ प्रदेशों में फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो पाई। 
 
आलिया भट्ट को लेकर इस समय भंसाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है क्योंकि संजय लीला भंसाली कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। 
 
दूसरी ओर फिल्म के नाम को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है। साउथ मुंबई की मुंबादेवी विधानसभा सीट से विधायक अमीन पटेल को फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति है।
 
कांग्रेस विधायक का कहना है कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' शीर्षक से काठियावाड़ शहर का नाम खराब हो रहा है अत: फिल्म का टाइटल बदला जाए। उन्होंने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया है। संभव है कि अब यह मामला तूल पकड़ ले। 
 
 फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एस. हुसैन ज़ैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' की किताब पर आधारित है। इसमें साठ के दशक की कहानी कही गई है। आलिया भट्ट लीड रोल में हैं और अजय देवगन भी छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं। फिल्म का टीज़र भी हाल ही में रिलीज हुआ था और यह फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होगी। 
 
यदि मामला जोर पकड़ता है तो संभव है कि भंसाली को एक बार फिर अपनी फिल्म का नाम बदलना पड़े। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी