Gauahar Khan weight loss: एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति जैद दरबार ने 10 मई को बेटे का वेलकम किया था। गौहर और जैद ने अपने बेटे का नाम ज़ेहान रखा है। गौहर खान इन दिनों अपने मदरहुड को इंजॉय कर रहीं हैं। गौहर अपनी प्रेगनेंसी के दिनों में भी अपनी हेल्थ की पूरा ध्यान रखती थी और अब भी वह एकदम फिट नजर आती हैं।
गौहर खान ने बताया, मैंने सोचा था कि मुझे प्रेग्नेंसी के दौरान वजन कम करने में थोड़ा टाइम लगेगा। बच्चे के वजन को एक तरफ रख दें, तो भी आपका 5-6 हफ्ते में कुछ किलो वजन कम हो जाता है, लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरा वजन अचानक 10 किलो कैसे कम हो गया।
उन्होंने कहा, मैं डिलीवरी के नेक्स्ट डे से ही अपने बच्चे के लिए खुद ही सब कुछ करने के लिए पूरी तरह से एक्टिव थी। फिजिकल एक्टिवनेस, शायद थकान और बच्चे के लिए जो कुछ भी मुझे करना पड़ा, उससे वजन कम हुआ।