आलिया ने ठुकराई... अब गोलमाल 4 में श्रद्धा

गोलमाल 4 की स्टारकास्ट बहुत ही आराम से तय हो गई थी, लेकिन करीना कपूर प्रेगनेंट हो गईं और मामला बिगड़ गया। 
 
करीना कपूर की जगह आलिया भट्ट को यह फिल्म ऑफर हुई। आलिया ने इस फिल्म को ठुकरा दिया है। आलिया का कहना है‍ कि उन्हें तारीखों की समस्या है जिसके चलते वे यह फिल्म नहीं कर पाएंगी। अब ये बात सच है या आलिया का बहाना, ये तो वे ही जानती हैं।
आलिया की जगह अब यह फिल्म श्रद्धा कपूर को ऑफर की गई है और श्रद्धा इस फिल्म को करने के लिए तैयार हो गई हैं। 
 
खास बात यह है कि श्रद्धा, अजय के अपोजिट नजर नहीं आएंगी। स्क्रिप्ट में अब बदलाव किया जा रहा है और अजय देवगन इस फिल्म में रोमांस करते हुए नजर नहीं आएंगे। 
 
'गोलमाल 4' की शूटिंग जनवरी से शुरू होने वाली है। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी करेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें