फिल्मों से निराश गोविंदा अब करेंगे यह बिजनेस

90 के दशक में धूम मचाने वाले गोविंदा बदलते सिनेमा के अनुरूप नहीं बदल पाए और उनका करियर ठहर गया। इसे पटरी पर लाने की उन्होंने भरसक कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। 


 
उनकी एक फिल्म 'आ गया तेरा हीरो' तीन मार्च को प्रदर्शित होने वाली है, लेकिन गोविंदा खुद भी जानते हैं कि अब उनके फिल्म करियर में कुछ खास नहीं बचा है इसलिए वे अब नया व्यवसाय शुरू करने जा रहे हैं। 
 
दिल्ली के एक समूह से भागीदारी कर गोविंदा रेस्तरां की श्रृंखला उत्तर प्रदेश में शुरू करने वाले हैं। इन रेस्तरां का नाम 'हीरो नं. 1' होगा। यह गोविंदा की ही एक फिल्म का नाम है। 

ALSO READ: बॉलीवुड सौ करोड़ क्लब... 17 खास बातें

 
गोविंदा की नं 1 वाली फिल्में, जैसे- हीरो नं. 1, कुली नं 1 आदि काफी हिट रही थी। इसलिए इसको लकी मानते हुए गोविंदा ने रेस्तरां के नाम में भी 'नं 1' जोड़ दिया हो। 

वेबदुनिया पर पढ़ें