'डांसिंग अंकल' के नाम से फेमस हुए विदिशा के संजीव श्रीवास्तव ने अपने बेहतरीन डांस मूव्स से सभी को अपना दीवाना बना रखा है। उनका डांस रातों-रात ही इतना फेमस हो गया कि लोग अब उनकी कॉपी करने लगे हैं और यह चैलेंज के रुप में चल रहा है। दुनियाभर में उनके डांस की तरीफ करने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी शामिल हैं।
46 वर्षीय संजीव जिस गाने की डांस मूव्स से फेमस हुए थे वो गाना गोविंदा की फिल्म से ही था। गोविंदा अपने ज़माने के बेहतरीन डांसर माने जाते हैं। ऐसे में उनके गाने पर उनसे बेहतर मूव्स कर लोगों को अपना दीवाना बनाना आसान बात नहीं है। और यही बात खुद गोविंदा को भी अच्छी लगी। गोविंदा ने संजीव की तारीफ करते हुए बताया कि उन्हें डांस मूव्स बहुत पसंद आई हैं।
गोविंदा ने आगे बताया कि किसी ने उन्हें संजीव का यह वीडियो वाट्सएप पर भेजा था। यह डांस देखने के बाद गोविंदा इतने खुश हुए उन्होंने अपनी पत्नी को भी इसे दिखाया। गोविंदा ने कहा कि मुझे उनकी मुव्स बहुत पसंद आई हैं। संजीव का डांस शानदार है और मुझे उम्मीद है कि आगे भी हम उनके डांस ऐसे ही देखते रहेंगे। गोविंदा ने आगे कहा कि संजीव डांस करते हुए बहुत एंजॉय कर रहे हैं और यही डांस की खासियत होती है। उन्हें ना किसी से झिझक है और ना ही वो ये सोच रहे हैं कि कोई क्या कहेगा।