एक जानी मानी वेबसाइट के साथ इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने कहा, "उन्होंने कहा जरूर होगा कि यह उनके लिए सम्मान की बात होगी कि वह मुझे बुलाएं। वह अच्छे होने का ढोंग करते हैं परंतु वह मुझे डेविड (धवन) से ज्यादा जलने वाला और खतरनाक लगता है। उसने मुझे 30 साल में कभी नहीं बुलाया। जो अभिनेता उसके ग्रुप का हिस्सा नहीं वह उन्हें हेलो तक नहीं बोलता।"