बाबा राम रहीम को सजा और बॉलीवुड को करोड़ों रुपये का नुकसान!

पिछले एक सप्ताह से तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ को बाबा राम रहीम ने पछाड़ कर रखा है। टीवी, अखबार और सोशल मीडिया पर उनके ही चर्चे हो रहे हैं। उनको लेकर मजाक बनाए जा रहे हैं। 
 
साध्वी यौन शोषण मामले में वे दोषी करार‍ दिए जा चुके हैं और फैसला आ चुका है। दस साल तक बाबा को जेल में चक्की पीसना पड़ेगी। फिल्मों के बाबा शौकीन हैं और धर्मेन्द्र का संवाद याद आ रहा होगा कि जेल में चक्की पिसिंग एंड पिसिंग। 
 
उनकी कुछ फिल्में रिलीज हुई हैं जिसे उनके प्रभाव वाले इलाकों को छोड़ दिया जाए तो देश के अन्य क्षेत्रों में उंगली पर गिनने लायक दर्शक भी नहीं मिले। लेकिन बाबा की ओर से कहा जाता रहा है कि उनकी फिल्म ने पांच सौ करोड़, छ: सौ करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ये आंकड़े ऐसे हैं कि आमिर खान भी मुंह छिपा ले। 
 
एक मजाक राम रहीम के बारे में चल पड़ा है। उनके जेल के अंदर जाने से बॉलीवुड को करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है। दस साल में उनकी कम से कम 15 फिल्में तो आती। एक फिल्म का पांच सौ करोड़ रुपये का बिजनेस भी लगा लो तो साढ़े सात हजार करोड़ का बिजनेस होता। इस तरह से साढ़े सात हजार का नुकसान हो गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें