बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10.27 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 10.63 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 11.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तीन दिनों का कुल कलेक्शन होता है 32.04 करोड़ रुपये। इस तरह से तीसरे दिन ही फिल्म फायदे का सौदा बन गई है।
प्रचार और प्रिंट्स सहित फिल्म की कुल लागत 50 करोड़ रुपये है, जिसमें से 36 करोड़ रुपये म्युजिक, सैटेलाइट, डिजिटल और ओवरसीज़ राइट्स के जरिये वसूल हो चुके हैं।