इस शो को सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी होस्ट कर रहे थे। ये शो डेटिंग बेस्ड है, जिसमें बॉयज और गर्ल्स को कपल के रूप में शो को जीतना होता है। खास बात यह है कि हमीद और साउंडूस डेटिंग बेस्ड शो होने के बावजूद वे एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं।
ईटाइम्स संग बातचीत के दौरान हमीद ने कहा, हम डेटिंग नहीं कर रहे हैं। हम अच्छे दोस्त हैं और अपनी दोस्ती को आगे भी जारी रखना चाहते हैं। जब भी उसे मेरी जरूरत होगी, मैं हमेशा उसके साथ खड़ा रहूंगा। यह वह जगह है जहां हम आज खड़े हैं।
साउंडूस ने कहा, हम शो में अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं। वहां भी हमने डेट नहीं किया। हम अच्छी तरह से जुड़े और उसके बाद यह हमने खुद पर छोड़ दिया गया कि हम डेट करना चाहते हैं या नहीं। लेकिन हम अपनी दोस्ती से खुश हैं। मुझे लगता है कि रियलिटी शो में प्यार पाना मुश्किल है।