इस फिल्म के बाद आलिया हाईवे, 2 स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी और गली बॉय जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। प्रोफेशनल लाइफ से अलग आलिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके पास करीब 85 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है, जिनमें 54 करोड़ के तो सिर्फ चार घर हैं।
खबरों के अनुसार आलिया भट्ट ने नवंबर 2020 में बांद्रा के पाली हिल स्थित उसी बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट खरीदा, जिसमें रणबीर कपूर पहले से ही रह रहे हैं। आलिया का यह घर 2460 स्क्वॉयर फीट में फैला है। आलिया के इस नए घर की कीमत करीब 32 करोड़ रुपए है।
खबरों के मुताबिक, आलिया के बॉलीवुड करियर के बाद यह प्रॉपर्टी में चौथा इन्वेस्टमेंट है। इसके पहले उन्होंने 2015 में इसी सोसयटी में अनुपम खेर से भी दो फ्लैट खरीदे थे। इनमें से एक की कीमत 5.16 करोड़, जबकि दूसरे की 3.83 करोड़ है।
आलिया भट्ट के कार कलेक्शन में एक ब्लैक ऑडी A6, ऑडी Q5, रेंज रोवर इवोक और बीएमडब्लयू 7 सीरीज शामिल है। खबरों के अनुसार आलिया ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना 3.6 करोड़ रुपए (यानी करीब 1 लाख रुपए रोज) कमाती हैं। आलिया कोका कोला, स्टैंडर्ड फैन, फिलिप्स, कार्नेटो, गॉर्नियर, मेक माय ट्रिप और फ्रूटी जैसे ब्रांड्स के विज्ञापन कर चुकी हैं। आलिया ने करीब 6 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी कर रखा है।