सलमान ने अपनी शादी के सवाल पर कहा था कि जब ऊपर वाला चाहेगा शादी हो जाएगी। शादी में दो लोगों की जरूरत पड़ती है। तो पहले ऐसा था कि नहीं हो रहा था। कभी मैंने हां किया तो किसी ने ना किया। कभी किसी ने हां किया तो मैंने ना किया। अब दोनों साइड से ही ना आ रहा है। जब दोनों साइड से हां आएगा तो हो जाएगी। लेकिन अभी इसमें वक्त है।
वहीं जब सलमान खान से पूछा गया आपके माता-पिता लंबे समय से अपने घर में बहू का इंतजार कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, अभी क्या बताएं वो जो प्लान था, बहू का नहीं था बच्चे का था लेकिन वो कानून के हिसाब से भारत में हो नहीं सकता तो देखेंगे फिर क्या करें, कैसे करें।