बॉबी देओल ने सोल्जर, बादल, बिच्छू, और अजनबी जैसी कई हिट फिल्में कर अपनी एक्टिंग की छाप तो छोड़ी लेकिन जल्द इंडस्ट्री ने उन्हें भुला दिया। बॉबी को 'बरसात' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड और 'हमराज' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था।
एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने बीते दिनों को याद करते हुए बताया था कि, जब आप खुद पर शर्म करते हैं, तो आप अपने आसपास की दुनिया को कोसना शुरू कर देते हैं। मेरे साथ दो-तीन साल तक यही हुआ। मुझे अपने आप पर दया आने लगी और मुझे लगा कि कोई भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहता था।
उन्होंने कहा था, मैं शराब के नशे में डूब गया था और फिर एक दिन जब मैंने अपने बच्चों की आंखों में देखा तो मुझे एहसास हुआ कि यह गलत है। मेरे बच्चे मुझे इस नज़र से देखने लगे थे कि हमारे पिता सारा दिन घर में ही रहते हैं। मैंने अपनी मां और पत्नी की आंखों में भी यही भाव देखा, इसलिए मेरे अंदर कुछ बदल गया और मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं आगे बढ़ना चाहता हूं, तो मैं किसी और का इंतज़ार नहीं कर सकता, मुझे खुद चलना होगा।
बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई बॉबी की फिल्म 'रेस 3' फ्लॉप हुई थी। इसके बाद उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई। लेकिन साल 2022 में रिलीज हुई बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' जबरदस्त हिट साबित हुई। इस सीरीज में बॉबी ने बाबा निराला का किरदार निभाया है। बॉबी हाल ही में फिल्म 'एनिमल' में विलेन के रोल में दिखे हैं।