साउथ के दिग्गज स्टार कमल हासन 7 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 1954 को जन्में कमल हासन के नाम सबसे ज्यादा अवॉर्ड पाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वो एक बेहतरीन अभिनेता के साथ-साथ निर्देशक, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर भी हैं।
लीड रोल निभाने के साथ-साथ कमल हासन ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया था। नवाज के मुताबिक, कमल हासन ने उन्हें उस फिल्म में एक छोटा-सा रोल भी ऑफर किया था। फिल्म में उन्हें एक ऐसे शख्स का रोल दिया गया था जिसको कमल हासन भीड़ से बचाते हैं।
नवाजुद्दीन ने बताया था कि वो उस रोल को पाकर काफी खुश थे, क्योंकि वो अपने आइडल के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले थे। लेकिन उन्हें झटका तब लगा जब उनका रोल फिल्म से हटा दिया गया। इस बारे में नवाज ने कहा था, मैं बहुत रोया था। तब कमल जी की बेटी श्रुति ने मुझे हिम्मत दी थी।
उन्होंने कहा था, कमल जी ने जरूर फिल्म से मेरा रोल हटा दिया था लेकिन मेरे दिल में उनके लिए कुछ भी बुरा नहीं था। वो एक बड़े कलाकार हैं जिनके पास काफी ज्ञान है, उनका तो मुझे नाम लेने में भी हिचकिचाहट होती है।
हालांकि, नवाज इसके बाद कमल की एक और फिल्म 'अभय' में भी उनके लिए हिंदी कोच बने थे। नवाज ने कहा था, कमल हासन संग एक फिल्म में बतौर एक्टर काम करने का उनका सपना अभी भी कायम है। वे अपने रोल मॉडल संग बड़े पर्दे पर दिखना चाहते हैं।