Sayani Gupta Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता 9 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सयानी ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में फिल्म 'सेकेंड मैरिज डॉट कॉम' से की थी। सयानी एक्टिंग के अलावा वॉयस ओवर को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं।
सयानी गुप्ता ने बचपन से ही ऑडियो वर्क शुरू कर दिया था। उनका बचपन का ज्यादा समय ऑल इंडिया रेडियो के स्टूडियो में बीता है क्योंकि उनके पापा अनाउंसर, म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर थे। एक इंटरव्यू के दौरान सयानी ने बताया था कि जब वे 5 साल की थीं तो उन्हें रेडियो विज्ञापन का एक काम मिला था। इस काम के लिए उन्हें 500 रुपए मिले थे।
सयानी ने बचपन अपने साथ हुई एक घटना को साझा करते हुए कहा था कि जब मैं 7-8 साल की थी तो मुझे एक बुढ़े आदमी ने बस में घेर लिया था, उस समय मैंने खुद को बचाने के लिए उसके पैर को कुचल दिया जिससे वह चिल्लाने लगा। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए ऐसा करना बेहद जरूरी है। महिलाओं को ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहना चाहिए जिनके इरादे गलत हों।
सयानी गुप्ता पार्च्ड, फैन, बार बार देखो, जॉली एलएलबी 2, द हंगरी, जग्गा जासूस, जब हैरी मेट सेजल, फुकरे रिटर्न्स, आर्टिकल 15 और पगलैट जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने आर्टिकल 15 से अपने सिंगिंग करियर की भी शुरुआत की थी। सयानी गुप्ता कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।