प्रभाष द्वारा निभाया गया अमरेंद्र बाहुबली का किरदार महिलाओं के दिल में खास जगह बना चुका है। प्रभाष को न सिर्फ दर्शकों का प्यार उनकी पर्फोर्मेंस के लिए मिला है बल्कि उन्हें महिलाओं ने खासा पसंद किया है। फिल्म देखने के बाद, महिलाओं ने प्रभाष उर्फ बाहुबली को जमकर सराहा। प्रभाष बाहुबली के रूप में एक आइडियल मैरिज मटेरियल बनकर उभरे हैं।
बाहुबली क्यों है आदर्श पति?
ईमानदार : बाहुबली पूरी तरह से न सिर्फ अपनी पत्नी बल्कि पूरे राज्य के प्रति ईमानदार है।
अपनी पत्नी और उसके परिवार का समर्थक है : अमरेंद्र बाहुबली न सिर्फ अपने परिवार की इज्जत करता है बल्कि देवसेना के परिवार को भी भरपूर सम्मान देता है। 'संबंधी एक दूसरे के गले लगते हैं, उनके आगे झुकते नहीं है' संवाद सारी बात साबित कर देता है।