यश राज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा की गिनती बॉलीवुड के होशियार निर्माताओं में होती है। आदित्य फिल्म का बजट इस तरह से प्लान करते हैं कि उनकी अधिकांश फिल्मों की, खासतौर से कम बजट की फिल्मों की, लागत रिलीज के पहले ही वसूल हो जाती है।
हाल ही में आदित्य की फिल्म 'हिचकी' रिलीज हुई है जिसमें उनकी पत्नी रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका अदा की है। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो टूरेट सिंड्रोम से ग्रस्त है और स्कूल टीचर है।
20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 'हिचकी' की लगभग पूरी लागत रिलीज के पहले ही वसूल हो चुकी थी। फिल्म दूसरे दिन से ही फायदे का सौदा बन गई है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन एक नायिका प्रधान फिल्म के नाते अच्छा माना जा सकता है।
पहले दिन फिल्म ने 3.30 करोड़ रुपये से शुरुआत की। दूसरे दिन कलेक्शन में लगभग 62 प्रतिशत का उछाल आया। दूसरे दिन के कलेक्शन रहे 5.35 करोड़ रुपये।
तीसरे दिन रविवार की छुट्टी का लाभ फिल्म को मिला। लगभग 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन तीसरे दिन हुआ। इस तरह से पहले वीकेंड का कलेक्शन लगभग 15.40 करोड़ रुपये रहा।
मंडे टेस्ट 'हिचकी' के लिए अहम है। इस दिन के कलेक्शन के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म कितनी दूर तक जाती है।