रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपनी जिंदगी चलाने वाली रानू मंडल अपने टैलेंट के दम पर आज इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। उनका गाया गाना 'एक प्यार का नगमा है' ऐसा वायरल हुआ कि बॉलीवुड तक पहुंच गया। हिमेश रेशमिया ने जब उनका गाना सुना तो वो दंग रह गए और उन्हें अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में गाने का मौका दे दिया है।
यह खबर सच है या झूठ, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। हिमेश या रानू की तरफ से फीस को लेकर कोई बात नहीं कही गई है। रानू का कहना है कि ये उनकी दूसरी जिंदगी है और इसे वो बेहतर बनाने की कोशिश करेंगी।
रानू मंडल हाल ही में रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में बतौर मेहमान पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी आपबीती बताई थी। रानू पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर पेट भरती थीं। वहां उनका गाना सुन कोई उन्हें कुछ खाने को या पैसे दे देता था। इससे उनका खर्चा चलता था। रानू के पास रहने को घर भी नहीं है। वो रेलवे स्टेशन पर ही रातें गुजारती थीं।