बिजी शेड्यूल की वजह से बीमार हुईं हिना खान, फोटो शेयर कर लिखा- अनवेल

टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपने किरदार और दमदार एक्टिंग के दम पर करोड़ों फैंस बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कुछ उदास हैं। सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वालीं हिना खान ने अपने फैंस के लिए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे बहुत दुखी और उदास नजर आ रही है।
 
हाल ही में हिना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए हिना ने अपनी तबीयत के बारे में बताया है। हिना ने अपने फोटो को कैप्शन में हिना लिखा, 'अनवेल।'

रिपोर्ट के अनुसार हिना खान पिछले कुछ दिनों से बीमार है और इन दिनों आराम कर रही हैं। टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस जीतने के बाद से हिना खान अचानक सुर्खियों में आ गई थीं। हिना के पास इस वक्त काफी सारे प्रोजेक्ट है, जिन पर वे काम कर रही हैं। 
 
बीते कुछ दिनों से हिना खान यूरोप में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी थीं। कुछ दिन पहले ही वह अपनी फिल्म विशलिस्ट का फर्स्ट शेड्यूल पूरा कर के घर लौटीं हैं। भारत आने के बाद भी हिना खान अपने प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी है। आराम न मिल पाने की वजह से हिना खान की तबीयत थोड़ी खराब हो गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी