पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैल चुका है। इस वायरस ने केवल आम लोग ही नहीं बल्कि कई मशहूर सिलेब्रिटीज को भी अपनी चपेट में ले लिया है। अब यह वायरस हॉलीवुड पहुंच चुका है। फॉरेस्ट गम्प, कास्टअवे, कैप्टन फिलिप और द पोस्ट जैसी फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। टेस्ट में टॉम और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।