टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह ने अपने गानों को लेकर हुए विवाद पर कहा, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मुझे लगता है कि अब मुझे इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने गुलजार के गानों का उदाहरण देते हुए कहा, उनके जैसे सम्मानित लेखकों के गीत 'बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, जिगर में बड़ी आग है' पर कभी भी लोगों ने सवाल क्यों नहीं उठाया। जिगर कहां होता है औरत का? यह मेरे लिए स्त्री विरोधी है।
उन्होंने आगे कहा, उनका एक और गाना है 'जुबान पे लगा नमक इश्क का' और 'चोली के पीछे क्या है'। एक महिला की जुबान के बारे में बात क्यों हो रही है। मैं ये सब सुनकर बड़ा हुआ हूं। सिर्फ मैं ही क्यों गलत हूं? मैं पहले बोलता नहीं था, आज बोल रहा हूं ये बातें। मैंने कभी जवाब नहीं दिया, इसलिए लोगों ने कहा कि वह आसान लक्ष्य है, चलो उसके बारे में बात करते हैं।
हनी सिंह ने कहा, ऐसे थोड़े ना होता है। वो ऐसे गाने गाए तो उन्हें लीजेंड माने गए। पर हनी सिंह को ही क्यों गाली दी जाती है और उनको आप लीजेंड बोलते हो। मैं भी बोलता हूं। हम दोहरे व्यक्तित्व वाले आज के दौर में चल रहे हैं। आधुनिकीकरण भी हो रहा है, पर पिछड़ी सोच भी है।