पूनम झंवर ने भगवान से मांगा अच्छा वर, कभी हॉट सेक्सी फोटो से मचाई थी सनसनी

रविवार, 19 जून 2022 (21:42 IST)
अभिनेत्री पूनम झंवर ने पिछले दिनों भगवान के दर्शन किए और उनसे अपने लिए एक अच्छा वर देने के लिए कहा। उम्मीद है कि पूनम की इच्छा पूरी हो जाएगी। 
पूनम ने 'मोहरा' फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ काम किया था। इसके बाद वे 'ओ माय गॉड' सहित और कुछ फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उनका करियर खास रफ्तार नहीं पकड़ पाया। 
एक दौर में पूनम झंवर के हॉट फोटो ने सनसनी मचा दी थी। 
 
पूनम ने शायद इसलिए हॉट फोटो सेशन करवाया था कि इससे उन्हें कुछ फिल्में मिल जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 
 
बहरहाल पूनम के हॉट फोटो खूब देखे गए और इन हॉट फोटोज़ के जरिये पूनम को और ज्यादा लोग पहचानने लगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी