80 करोड़ में बनकर तैयार हाउसफुल 4, रिलीज के पहले ही प्रॉफिट में

शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (13:09 IST)
अक्षय कुमार कोई भी फिल्म करते समय बजट पर बहुत ध्यान देते हैं ताकि फिल्म अपने विषय के अनुसार रिकवरी कर पाए। यही कारण है कि अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता बटोर रही है। 
 
फिल्म का विषय ऑफ बीट हो तो वे बजट कम रखते हैं। यदि फिल्म कमर्शियल तरीके से बनाई गई है तो वे बजट थोड़ा बढ़ा देते हैं। वे निर्माता से इस विषय पर पहले ही बात कर लेते हैं। 


 
दिवाली पर अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुक, कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, राणा दग्गुबाती, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार हैं। 

ALSO READ: लता मंगेशकर को जहर देकर जान लेने की हुई थी कोशिश
फिल्म में 1419 का समय दिखाया गया है और 2019 का भी। वीएफएक्स का भी उपयोग हुआ है, जिससे लग रहा है कि यह फिल्म बहुत ज्यादा लागत में तैयार हुई होगी, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 80 से 85 करोड़ रुपये में यह फिल्म तैयार हो गई है। 


 
यह जानकारी खुद अक्षय कुमार ने दी है। उनके अनुसार यह 'रॉयल कॉमेडी ड्रामा' का बजट सिर्फ इतना ही है। यह बाहुबली जैसी महंगी फिल्म नहीं है। साथ ही यह फिल्म 70 से कभी कम दिनों की शूटिंग में पूरी हो गई। 
 
बॉलीवुड के सोर्सेस का कहना है कि डिजीटल, म्युजिक, ओवरसीज़ और सैटेलाइट राइट्स से फिल्म की लागत ही नहीं निकली बल्कि फिल्म तो प्रॉफिट में आ गई है। 
 
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी हाउसफुल 4 एक मल्टीस्टारर मूवी है जो पुनर्जन्म थीम पर बेस्ड है। इस मूवी के लीड कलाकार डबल रोल में नजर आएंगे। फ़रहाद समजी द्वारा निर्देशित हाउसफुल 4 दिवाली के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी