मोहेंजो दारो फ्लॉप... रितिक ने भद्दी भाषा में भेजा मैसेज
बॉलीवुड में रिश्तों का बनना-बिगड़ना फिल्म की सफलता पर निर्भर करता है। 'जोधा अकबर' की सफलता के बाद रितिक रोशन और आशुतोष गोवारीकर के बीच मधुर संबंध रहे हैं, लेकिन 'मोहेंजो दारो' की विफलता से उनके बीच कड़वाहट आ गई है।
145 करोड़ रुपये की लागत से तैयार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही है। इससे रितिक बेहद आहत हैं। वे इसके लिए निर्देशक आशुतोष गोवारीकर को जिम्मेदार मानते हैं।
सूत्रों का कहना है कि गुस्से में रितिक ने पिछले दिनों आशुतोष को मैसेज भेजा जिसमें उन्होंने भद्दी भाषा का उपयोग किया। मैसेज पढ़कर आशुतोष का दिमाग घूम गया। उन्होंने उसी भाषा में रितिक को जवाब दे डाला।
लगता है कि भविष्य में वे शायद ही साथ में फिल्म करेंगे।