रितिक रोशन और सबा आजाद के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसी बीच रितिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सबा आजाद को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सबा आजाद और नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह की तस्वीर शेयर की है, जो बैंड मैडबॉय/मिंक की है।
यह एक इलेक्ट्रो-फंक बैंड है, जिसमें सबा और इमाद भी शामिल हैं। इनका शो पुणे में होने वाला है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रितिक ने लिखा है, 'किल इट दोस्तों।'
बता दें कि सबा आजाद बीते दिन रितिक रोशन की फैमिली संग लंच करने पहुंची थीं, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इस तस्वीर को एक्टर के चाचा राजेश रोशन ने शेयर किया था। तस्वीर में सबा रितिक के पूरे परिवार के संग बैठी नजर आ रही हैं।