नए साल की शुरुआत में रितिक एक बार फिर मुकाबले में उतरे। इस बार उनका मुकाबला और भी बड़े सितारे से था। शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के मुकाबले में उन्होंने अपनी 'काबिल' को उतारा। बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन रितिक मात खा बैठे। पहले दिन उनकी फिल्म का कलेक्शन शाहरुख की फिल्म में आधा हुआ। थिएटर्स के बंटवारे में जरूर रितिक की फिल्म को कम स्क्रीन्स मिले, लेकिन ये उतने कम भी नहीं थे। कम स्क्रीन्स में भी रितिक की फिल्म में दर्शक रईस की तुलना में कम नजर आए।
रितिक की तुलना में निश्चित रूप से शाहरुख खान बड़े स्टार हैं, इसलिए उनकी फिल्म को शानदार ओपनिंग लगना स्वाभाविक है, लेकिन रितिक के पास भी अवसर है शाहरुख से आगे निकलने का। तीन-चार दिन में स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।