इस दिन रिलीज होगी रितिक रोशन की 'सुपर 30', इस फिल्म से होगा मुकाबला

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सुपर 30' की रिलीज डेट काफी समय से शिफ्ट हो रही है। 2019 की शुरुआत में कंगना रनौट की फिल्म मरिकर्णिका के साथ रितिक की फिल्म की टक्कर की चर्चा थी। इसके बाद रितिक की सुपर 30 के अपोजिट कंगना की ही फिल्म मेंटल है क्या थी। इसके बाद फिर से सुपर 30 की रिलीज डेट शिफ्ट हुई है। अब रितिक की फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी।


इस माह की शुरुआत में रितिक ने कहा था कि वह किसी विवाद में नहीं फंसना चाहते इसीलिए उन्होंने फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह की पर्सनल ट्रॉमा और मानसिक हिंसा से बचने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। हालांकि अपने पोस्ट में उन्होंने यह नहीं बताया था कि उनकी फिल्म कब रिलीज होगी। 
 
रितिक के इस बयान से पहले, कंगना रनौट की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा कर 26 जुलाई कर दी गई थी। पहले ‘सुपर 30’ भी 26 जुलाई को ही रिलीज़ होने वाली थी। एक ही दिन दोनों फिल्म रिलीज़ होने के कारण कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।

हालांकि निर्माता एकता कपूर ने कहा था कि फिल्म की रिलीज की तारीख बदलने के फैसले का कंगना और रितिक के बीच विवाद से कोई सरोकार नहीं है। लेकिन फिल्म को इस बार फिर से एक नई फिल्म के साथ क्लैश का सामना करना पड़ेगा। 
 
12 जुलाई को एक और फिल्म जबरिया जोड़ी भी रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा एक साथ काम करते नजर आएंगे। क्लैश से बचती आ रही रितिक की फिल्म को आखिरकार इसका सामना करना ही पड़ेगा।

फिल्म 'सुपर 30' गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन और उनके शैक्षिक कार्यक्रम सुपर 30 पर आधारित है। फिल्म का निर्माण नादियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी